dangerous apps list

Dangerous Apps: अपने स्मार्टफोन से इन एप्स को करें तुरंत डिलीट, हो सकता है भारी नुकसान, Google ने जारी की लिस्ट

Dangerous Apps: आज के समय में सभी स्मार्टफोंस का इस्तेमाल करते हैं लेकिन स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते समय कुछ सुरक्षा नियमों का पालन करना बेहद ही जरूरी होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सुरक्षा नियमों का पालन ना करने से अपराधी खतरनाक तरीके से आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. कई बार अपने स्मार्टफोंस में आप ऐसे एप्स को जाने-अनजाने में डाउनलोड कर लेते हैं जो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे एप्स की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहद ही असुरक्षित और खतरनाक साबित हो सकते हैं.

गूगल ने जारी की असुरक्षित एप्स की लिस्ट:

गूगल की तरफ से ऐसे एप्स की पहचान कर ली गई है जो असुरक्षित और खतरनाक है. सिक्योरिटी टीम McAfee ने इन खतरनाक एप्स की पहचान कर इसकी लिस्ट जारी की है. ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन में इस लिस्ट में से कोई भी ऐप शामिल है तो आप उससे तुरंत हटा दें क्योंकि यह आपके लिए कई तरह से खतरनाक साबित हो सकते हैं.

Read More: Health Alert: अगर शरीर के इन हिस्सों में हो रहा है दर्द तो समझ जाएं आपको लगी है ठंड, ऐसे पाएं इससे राहत

दरअसल यह ऐप आपके डिवाइस में मौजूद सारी डिटेल को चुरा लेते हैं और आपको कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में अगर आपको हैकिंग और फ्रॉड से बच कर रहना है तो आप गूगल की गाइडलाइन का पालन अवश्य करें.

असुरक्षित एप्स की लिस्ट:

  • BusanBus
  • Currency Converter
  • EzDica
  • EzNotes
  • Flashlight+ (com.dev.imagevault)
  • FlashLight+ (kr. caramel.flash_plus)
  • FlashLight+ (Kr.candlencom.candleprotest)
  • High-Speed Camera
  • Instagram Profile Downloader
  • Joycode
  • K-Dictionary
  • Quick Note
  • Smart Task Manager

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *