Cyclone Biparjoy People scared of rising waves of Arabian Sea, storm will hit here today, warning issued

Cyclone Biparjoy: अरब सागर की उठती लहरों से सहमे लोग,आज यहां टकराएगा तुफान, चेतावनी हुई जारी

Cyclone Biparjoy: इन दिनों चक्रवर्ती तूफान बिपरजाॅय लोगों के बीच आफत बढ़ा हुआ है. इस चक्रवर्ती तुफान से तमाम इलाकों को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा है. हालात इतने नाजुक है कि लोगों को इस समय घर पर रहने की सलाह दी गई है. बिपरजाॅय चक्रवात को लेकर गुजरात से लेकर केरल तक अलर्ट पर रखा गया है.

बीते दिनों आंधी और तूफान की वजह से लोगों को हमारी नुकसान और मुसीबतों का सामना करना पड़ा है. भारी तुफान और आंधी के चलते कहीं बिजली के खंबे और पैर टूट गए. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आज चक्रवात तूफान गुजरात तट से टकरा सकता है इसके लिए अली जारी कर दिया गया है. इसके अलावा देश के कई राज्यों में तूफान के साथ बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी गई है.

Delhi Weather Update: अगले 2 दिन दिल्ली में रहेगा ऐसा मौसम, यहां पढ़ लीजिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

74 हजार लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित स्थान पर:

चक्रवात से लोगों को सुरक्षित रखने और एहतियात के तौर पर समिति 74 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. इसके अलावा इन इलाकों में 76 से ज्यादा ट्रेनें भी रद्द कर दी गई है. के साथ ही इलाकों में कई एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मुस्तैद कर दी गई हैं. गृह मंत्री अमित शाह भी तूफान के हालातों पर नजर रखे हुए हैं.

आखिर क्यों हिंदू धर्म में चोटी या शिखा रखी जाती है? वैज्ञान की दृष्टि से भी कुछ ये हैं इसके फायदे

इन इलाकों में भी बढ़ाई गई सतर्कता:

अरब सागर में उठ रही भयंकर लहरों से पनप रहे चक्रवात बिपरजाॅय से निपटने के लिए गुजरात से सटे राजस्थान के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही मानसून के चलते केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है.

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का धमाकेदार तोहफा! इस तारीख से सैलरी में होगी 24,000 रुपये की बढ़ोतरी

Gold Price Today: सोने के दाम गिरे औंधे मुंह, अब 10 ग्राम गोल्ड इतने रुपये में खरीदें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *