Cyclone Biparjoy: इन दिनों चक्रवर्ती तूफान बिपरजाॅय लोगों के बीच आफत बढ़ा हुआ है. इस चक्रवर्ती तुफान से तमाम इलाकों को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा है. हालात इतने नाजुक है कि लोगों को इस समय घर पर रहने की सलाह दी गई है. कच्छ में देर रात 12:00 बजे चक्रवात तूफान बिपरजाॅय का लैंडफॉल हो गया. जिसके बाद समय रहते एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया. इन सभी के चलते गुजरात से लेकर केरल तक अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाए गए और लोगों की सहायता के लिए कई हवाई जहाज भी तैनात किए गए हैं.
Viral Video: दुल्हन के मुंह में ठुंसा रसगुल्ला, तो दुल्हन ने गुस्से में प्राइवेट पार्ट पर कर डाला हमला
चक्रवात तूफान से अब तक 90 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. इस चक्रवात के कारण गुजरात से लेकर केरल के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिपरजाॅय चक्रवात से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट ले रहे हैं. इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने भी देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. गुजरात में भी चक्रवात अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है. यहां पर 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, ऐसे में यहां पर चेतावनी जारी है और तमाम सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है.
Delhi Weather Update: अगले 2 दिन दिल्ली में रहेगा ऐसा मौसम, यहां पढ़ लीजिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी
इन 9 राज्यों पर चक्रवात का प्रभाव:
मौसम विभाग के मुताबिक वैसे तो सौराष्ट्र के ज्यादातर इलाकों में चक्रवात की वजह से भारी बारिश देखने को मिल सकती है, लेकिन इस चक्रवात का प्रभाव गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर दिखेगा. इन राज्यों में गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, लक्ष्यदीप, अरुणाचल, असम, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) शामिल हैं.