Congress Protest: राहुल-प्रियंका, शशि थरूर को पुलिस ने लिया हिरासत में, महंगाई के खिलाफ निकाला मार्च

Congress Protest: राहुल-प्रियंका, शशि थरूर को पुलिस ने लिया हिरासत में, महंगाई के खिलाफ निकाला मार्च

Congress Protest: कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ देशभर में हल्ला बोल जा रही है. शुक्रवार को महंगाई बेरोजगारी और कई खाद्य वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिसके बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. राहुल गांधी की अगुवाई की अगुवाई में कांग्रेस के सांसदों ने संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला लेकिन बीच में ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया और हिरासत में ले लिया. इस बीच विरोध करने पहुंचे सभी नेताओं ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे.

प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव करने’ की योजना थी:

कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. जिसके तहत कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की प्रधानमंत्री के आवास का घेराव करने की योजना थी. प्रदर्शन करने के लिए पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय में जमा हुए थे. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी प्रधानमंत्री आवास के घेराव करने के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ‘24 अकबर रोड’ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंची थी, जहां से उन्हें हिरासत में ले लिया. इस मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी थोड़ी देर के लिए शामिल हुई थी. हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.

राहुल गांधी ने किया ट्वीट:

राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया जिस पर लिखा था कि “इस तानाशाह सरकार को डर लग रहा है भारत के हालत से, कमरतोड़ महंगाई और ऐतिहासिक बेरोजगारी से, अपनी नीतियों से लाई बर्बादी से. जो सच्चाई से डरता है, वही आवाज उठाने वालों को धमका ता है”.

इसके बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी ट्विटर पर ट्वीट करके बयान दिया कि “आज एक बार फिर कांग्रेस सांसदों को महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित कर दिया गया. विजय चौक पर हमें पुलिस वैन में भर दिया गया. एक चीज साफ है, जो डरते हैं, वही डराने का प्रयास करते हैं!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *