Cheetah and Tendua Difference: भारत में 70 वर्षों बाद 17 सितंबर 2022 को चीतों का आगमन हो गया है. नामीबिया से 8 चीतों को मध्य प्रदेश स्थित श्योपुर के कूनो पार्क में छोड़ दिया गया है. आपको बता दें कि भारत में साल 1928 में छत्तीसगढ़ की कोरिया रियासत के राजा रामानुज प्रताप सिंह देव में बैकुंठपुर से लगे जंगल में 3 चीतों का शिकार किया था और भारत में इसी समय तक चीते जिंदा थे. इसके बाद साल 1952 में भारत सरकार ने देश को चिंता मुक्त घोषित कर दिया था. भाई अब जब 70 सालों बाद भारत में चीतों का आगमन हुआ है तो ऐसे में लोगों को चीते और तेंदुए में अंतर जरूर जान लेना चाहिए क्योंकि दिखने में चीते और तेंदुए थोड़े एक जैसे लगते हैं. ऐसे में लोगों के मन में तेंदुए और चीते को लेकर कन्फ्यूजन बनी रहती है. आइए यहां समझते हैं चीते और तेंदुए में दिखने वाले अंतर में.
इसे भी पढ़ें: Viral News: थूक और मूत्र के पानी से बेच रहा था सब्जी, वीडियो दिखाने पर कबूला गुनाह, पुलिस ने दर्ज की शिकायत
चीतों की बनावट इस तरह होती है अलग:
चीते और तेंदुए की शारीरिक बनावट बिल्कुल ही अलग होती है. दोनों में अंतर पता लगाने का सबसे आसान तरीका है उनका कंधा. तेंदुए का कंधा कम लंबा होता है तो वहीं, चीते का कंधा अधिक लंबा होता है. इसके अलावा ऊंचाई में भी चीते की ऊंचाई तेंदुए से अधिक होती है.
दोनों की खाल में होता है ये फर्क:
चीते और तेंदुए की खाल को देखते हुए भी इनकी पहचाना की जा सकती है. उनके खाल में यह अंतर होता है कि चीते की खाल हल्के पीले और ऑफ वाइट कलर की होती है. वहीं, तेंदुए की खाल पीले रंग की होती है. चीते की खाल पर गोलियां अंडाकार काले धब्बे होते हैं.
इसे भी पढ़ें: Monalisa Bold Photos: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने करवाया बेड में बोल्ड फोटोशूट, दिए ऐसे-ऐसे हॉट पोज
पंजों की बनावट से भी जान सकते हैं इनमें अंतर:
चीते और तेंदुए के पंजों की मदद से भी आप इनमें पहचान कर सकते हैं. दरअसल चीते के पंजे तेज गति से दौड़ने के हिसाब से बने होते हैं इसलिए जीते के पिछले पैर आगे के मुकाबले बड़े और मजबूत होते हैं. वहीं अगर तेंदुए के पंजों की बात करें तो तेंदुए के आगे के पैर पीछे की तुलना में बड़े होते हैं. यही वजह होती है कि तेंदुए शिकार के बाद आसानी से शिकार को लेकर पेड़ पर चढ़ जाते हैं.
दोनों के सिर की बनावट ने होता है काफी अंतर:
चीते और तेंदुए दोनों की सर की बनावट अलग-अलग होती है चीते के सर की बनावट की बात करें तो चीते का सर छोटा और गोल होता है और छाती ऊंची और पेट पतला होता है. चीते के चेहरे पर आंखों के कोने से मुंह तक एक काली लाइन भी बनी होती है वही तेंदुए के आंखों के कोने से मुंह तक कोई काई काली लाइन नहीं होती है.