Beware of Eye Flu! Take special care of these things

आई फ्लू से सावधान! इन बातों का रखें खास ध्यान

Eye Flu: अबकी बार मॉनसून में सबसे पहले किसी बीमारी ने दस्तक दी है तो वह आंखों में इंफेक्शन के बीमारी है. इस आई इनफेक्शन को आई फ्लू(Eye Flu) कंजेक्टिवाइटिस के नाम से जाना जाता है.

देश की राजधानी दिल्ली में कंजेक्टिवाइटिस के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती दिख रही है. हेल्थ एक्सपोर्ट्स के बीच इस को लेकर चिंता का विषय बना हुआ है. मीडिया खबरों के अनुसार दिल्ली में रोजाना कंजेक्टिवाइटिस के कम से कम 100 मामले बढ़ रहे हैं.

Read More: सफेद बालों की वजह से उम्र से पहले ही आने लगा बुढ़ापा? इन घरेलू उपायों से होंगे काले

ऐसे में दिल्ली के कई सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट क्लीनिक में आंखों की समस्या दिखाने के लिए मरीजों की लंबी कतार लगी है.

डॉक्टर से ही लें आई ड्रॉप लेने की सलाह

दिल्ली के अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र विशारद तज्ज्ञ डॉक्टर संजीव तनेजा ने कंजेक्टिवाइटिस बीमारी को लेकर कहा कि पिंक आई के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.आंख लाल होना, आंखों में सूजन होना, किरकिराहट महसूस होना, आंखों से पानी आना, हल्के पीले रंग का डिस्चार्ज होना और सर दर्द होना आदि इसके लक्षण है. डॉक्टर सजीव आगे कहते हैं कि ऐसी स्थिति में किसी भी तरह के आई ड्रॉप को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है. बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा के इस्तेमाल से आंखों को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे स्थिति और भी अधिक नाज़ुक और खराब हो सकती है.

Read More: Dengue Diet: डेंगू में इन चीजों को बिल्कुल भी न खाएं, इम्यून सिस्टम हो जाएगा कमजोर

आई फ्लू के मरीज कैसे करें अपनी देखभाल

अगर किसी कारणवश आप आई फ्लू(Eye Flu) से संक्रमित हो जाते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है:

Read More: अब धूप से हुए कालेपन को जड़ से खत्म करें, अपने किचन में मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल करें और पाएं निखरी त्वचा

  • कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करने से बचें
  • रुमाल, तौलिया आदि को शेयर ना करें
  • घर में कंजंक्टिवाइटिस से संक्रमित है, तो उनकी मदद के बाद तुरंत हाथ साफ करें
  • स्विमिंग से बचें
  • धूल, केमिकल और तेज धूप से बचें
  • आंखों पर काला चश्मा लगाएं
  • भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें

Read More: Tips For Pink Lips: आप भी पाना चाहते हैं हीरोइनों जैसे गुलाबी होंठ, तो आज से ही अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *