Bank Frauds in India Beware! SBI, PNB and Canara Bank warn, may end lifelong earnings, one mistake will force you to regret for life

Bank Frauds in India: सावधान! SBI, PNB और Canara बैंक ने दी चेतावनी, खत्म हो सकती है जीवन भर की कमाई, एक गलती जीवन भर पछताने पर कर देगी मजबूर

Bank Frauds in India: खतरनाक वायरस सोवा मैलवेयर (Sova Malware) की एक बार फिर से वापसी हो गई है. आपको बता दें कि इस वायरस के चलते अब तक कई सारे प्राइवेट बैंकों से लेकर सरकारी बैंकों ने सोवा मैलवेयर (Sova Malware) के बारे में अलर्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही केंद्रीय साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने भी इस सोवा मैलवेयर वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की थी. देखिए आखिर क्या है सोवा वायरस और इससे बचने का तरीका.

 बैंकों ने दी चेतावनी!

सोवा वायरस भारत से पहले अमेरिका, रूस और स्पेन में भी सक्रिय हो रहा है. वहीं, भारत में कई बैंकों जैसे SBI, PNB और Canara बैंक ने इस वायरस के चलते चेतावनी जारी की है.

SBI ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से इस वायरस के चलते ट्वीट करते हुए लिखा कि “मैलवेयर को अपनी मूल्यवान संपत्ति चोरी ना करने दें. हमेशा भरोसेमंद सोर्स से ही भरोसेमंद ऐप को डाउनलोड करें सतर्क रहें और #SafeWithSBI”

वहीं, SOVA को लेकर पंजाब नेशनल बैंक(PNB) ने भी अपनी वेबसाइट पर एक नोट जारी किया है. पीएनबी ने इस नोट में लिखा है कि “इस तरह के मैलवेयर अधिकांश एंड्रॉयड डिवाइस में स्मशिंग(SMS के माध्यम से फिशिंग) अटैक के जरिए पहुंचते हैं. एक बार फोन में इंस्टॉल होने के बाद यह हैकर को फोन में मौजूद सभी एप्स की जानकारी और डिटेल भेजता है, जिसके बाद हैकर C2 (कमांड एंड कंट्रोल सर्वर) के जरिए एप को कंट्रोल करता है.

क्या है सोवा मैलवेयर(SOVA Malware)?

सीधे शब्दों में सोवा के बारे में कहा जाए तो यह एक बैंकिंग वायरस है. यह बिना किसी सबूत को छोड़े बैंकिंग एप्स को निशाना बनाता है. वहीं, यदि एक बार यह आपके फोन में इंस्टॉल हो गया तो इसे हटाना भी बहुत मुश्किल होता है क्योंकि यह अपनी पहचान छिपाने में माहिर होता है. आपको बता दें कि यह आपके मोबाइल में आने वाले एक एक मैसेज(SMS), ओटीपी(OTP), ई-मेल(email) पर नजर रखता है. यह वायरस इतना खतरनाक है कि यह टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को भी मात दे देता है.

SOVA से आखिर कैसे बचें?

सोवा वायरस से बचने के लिए केंद्र एजेंसी ने उपभोक्ताओं को सिर्फ और सिर्फ ऑफिशल ऐप स्टोर से ही ऐप को डाउनलोड करने की नसीहत दी है. यानी अगर आप अपने मोबाइल में किसी भी तरीके का ऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो उसे ऑफिशल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें. इसके अलावा कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी पूरी जानकारी, वह कितनी बार डाउनलोड किया गया है और उस ऐप पर लोगों के रिव्यु और कमेंट जरूर देखें. आपका एंड्राइड फोन लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट के साथ है या नहीं इसे भी आप चेक कर सकते हैं. इसे चेक करने का तरीका यह है कि आप अपने एंड्रॉयड फोन में About Phone में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में जाकर एंड्राइड सिक्योरिटी और पैच अपडेट चेक कर सकते हैं. अपडेट नहीं होने पर तुरंत फोन अपडेट करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *