Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड सहित पूरे देश में अंकिता हत्याकांड को लेकर जनता में रोष देखने को मिल रहा है. अंकिता को इंसाफ मिलने के लिए उठ रही मांगों के बीच अब क्राइम सीन से छेड़छाड़ की बात सामने आ रही है. अंकिता की लाश मिलने के बाद उसके मृत शरीर का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसको दोबारा कराने की मांग की गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के परिजनों को वर्जन दिलाया है कि इस मामले में अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रिजॉर्ट में काम करने वालों से पूछताछ:
अंकिता भंडारी हत्याकांड में गठित एसआईटी(SIT) के प्रभारी पी रेणुका देवी के मुताबिक उन्होंने रिसोर्ट में काम करने वाले सभी लोगों की लिस्ट ली है. इस लिस्ट के मुताबिक से इन सभी को पुलिस थाने में बुलाया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. रिजॉर्ट को लेकर भी जांच जारी है कि कैसे इसे लाइसेंस मिला और कैसे यह संचालित किया जाता था.
पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण:
पुलिस ने घटनास्थल और जहां से अंकिता का शव बरामद हुआ इन सभी जगहों का निरीक्षण किया था. दोनों जगह से तमाम जरूरी सबूतों को इकट्ठा किया गया है. इन सभी सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.
फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए होगी मामले की सुनवाई:
रेणुका देवी ने बताया कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट(Fast Track Court) में लेकर जाएंगे. अंकिता मर्डर केस में परत दर परत खुलासे होते चले जा रहे हैं. SIT के गठन के बाद अब यह भी तय हो गया है कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए की जाएगी.
आरोपी पुलकित के पिता और भाई को निकाला गया पार्टी से:
अंकिता हत्याकांड को लेकर बीजेपी ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को तत्काल प्रभाव से बीजेपी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.
रिसाॅर्ट पर चढ़ाया गया बुलडोजर:
अंकिता जिस रिजॉर्ट में काम करती थी उस रिजॉर्ट को शुक्रवार रात को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया. हालांकि, इसपर परिजनों ने सवाल उठाते हुए पूछा रिजॉर्ट को क्यों तोड़ा गया? परिजनों ने दावा करते हुए कहा कि सबूत मिटाने के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ा गया है.
अंकिता के व्हाट्सएप चैट की हो रही जांच:
अंकिता भंडारी मर्डर केस में SIT प्रभारी DIG पीआर देवी के मुताबिक अंकिता के व्हाट्सएप चैट सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले की तह तक पहुंचने की पूरी कोशिश की जा रही है. मामले में हर एक चीज को लेकर गंभीर पड़ताल की जारी है.
स्थानीय लोगों और देशभर में आक्रोश:
उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोश में है. देशभर में भी अंकिता के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करी जा रही है. गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरकर आरोपियों को बुरी तरह से कपड़े उतार कर चप्पल जूतों से भी मारा था.
18 सितंबर को अंकिता हुई थी लापता:
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर इलाके के एक रिसॉर्ट में अंकिता भंडारी काम करती थी और वहीं से वह 18 सितंबर को लापता हुई थी. एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने जिला पावर हाउस की नहर से शव को बरामद किया इसके बाद शव का पोस्टमार्टम ऋषिकेश एम्स में किया गया. वहीं, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद परिजनों ने आरोप लगाते हुए इसे दोबारा करने की मांग की है.
Pingback: Delhi News: जेल में बंद रेप का आरोपी बहाना बनाकर घुसा महिला बाथरुम में, कुंड़ी लगाकर डॉक्टर से की रेप की क