Air Quality On Google Maps : इस तरह तुरंत जानें अपने आसपास की हवा की गुणवत्ता

Air Quality On Google Maps : इस तरह तुरंत जानें अपने आसपास की हवा की गुणवत्ता

Air Quality On Google Maps|How do I get air quality on Google Maps?|Google air quality my location|Google air quality my location live|क्या गूगल मैप्स एयर क्वालिटी दिखाता है?|Google Maps पर एयर क्वालिटी कैसे चेक करें?

Air Quality On Google Maps : बदलते मौसम के साथ वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही चले जा रहा है. ऐसे में इस बीच बचाव के लिए वायु प्रदुषण के स्तर पर नजर रखना और इसे मॉनीटर करना बेहद ही जरूरी है. इसके लिए Google Maps App( गूगल मैप्स ऐप) ने अपने ऐप पर नया फीचर शामिल किया है.

Air Quality On Google Maps

Google Maps iOS और Android दोनों पर सपोर्ट करता है. गूगल मैप्स का यह फीचर स्थानीय मौसम विभाग के साथ पार्टनरशिप द्वारा डिजाईन किया गया है. यह फीचर एनवायरमेंट ओवरव्यू भी शेयर करता है. आपको बता दें कि गूगल मैप्स में एयर क्वालिटी की जानकारी नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के आधार पर यूजर्स को स्क्रीन पर दिखाई जाती है.

कम बजट में शुरू करें यह बिजनेस, होगी अंधाधुंध कमाई

कांग्रेस विधायक की सेक्स सीडी वीडियो वायरल, छह मिनट का वीडियो, सियासी भूचाल मचा

जबरदस्त मौका! 5 का एक नोट दिला देगा 21 लाख रुपये तक, बस नोट में छपा होना चाहिए यह चित्र

Google Maps पर एयर क्वालिटी कैसे चेक करें?

  • Google Maps(गूगल मैप्स) ओपेन करने के बाद लोकेशन सर्च करें, जहां की एयर क्वॉलिटी आपको चेक करनी है.
  • इसके बाद लोकेशन सेट करने के बाद डिस्प्ले पर दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे लेयर आइकन पर टैप करना होगा.
  • यहां पर आपको अलग-अलग तरह की मैप लेयर्स की जानकारी देगा.
  • आपको मैप डीटेल्स सेक्शन में दिए गए ‘Air Quality’ ऑप्शन पर टैप करना होगा.
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपको एयर क्वॉलिटी का स्तर बताया जाएगा, इस तरह से आप Google Maps ऐप के माध्यम से जब चाहें हवा की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं.

जबरदस्त मौका! 5 का एक नोट दिला देगा 21 लाख रुपये तक, बस नोट में छपा होना चाहिए यह चित्र

पति ने छीना फोन, तो सो रहे पति के प्राइवेट पार्ट पर खौलता तेल डाल पत्नी हुई फरार

गाय के साथ एक शख्स ने किया रेप, CCTV में कैद हुई शर्मनाक वारदात

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *