Pakistani Girl Tortured Video: पाकिस्तान के फैसलाबाद से एक बेहद ही खौफनाक वीडियो सामने आया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की द्वारा शादी से इनकार करने पर उसे जूते चाटने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो पाकिस्तान के फैसलाबाद कहां है. बताया जा रहा है कि अपने से बहुत बड़े और दोस्त के पित्ताशय लड़की ने जब शादी करने से इंकार कर दिया तो सजा के तौर पर उससे जूते चटवाए गए. यही नहीं बल्कि उस लड़की के बाल भी काटे गए और इसके बाद में भौहें भी मुंडवाई गई.
हालांकि, इसे लेकर पुलिस में केस दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें: Most Polluted City in the World: दिल्ली और कोलकाता दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहने वाली एक लड़की को उसके दोस्त के पिता और अपनी उम्र से बहुत ही ज्यादा बड़े शख्स से शादी करने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है. लड़की ने जब अपने से बहुत बड़ी उम्र के शख्स से शादी से करने करने से इंकार कर दिया तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. लड़की के साथ बदसलूकी के साथ मार-पिटाई भी की गई. उसे प्रताड़ित करते हुए यौन उत्पीड़न भी किया गया और इन सभी घटनाओं का वीडियो भी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें: India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, यहां करें अप्लाई
In the lawless badlands of Pakistan,India’s neighbourhood failed State, a Man from Faisalabad, forced Khadija Mehmood, a girl doing Dentistry to lick shoes for rejecting a marriage proposal in order to feed his ego. Sheikh Danish and associates sexually abused the victim.Contd. pic.twitter.com/nccBkvVRkc
— Aroone Harry The Mechanic (@arunharimowar) August 18, 2022
पुलिस ने दर्ज किया केस:
फैसलाबाद की इस वेल वीडियो के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. दरअसल घटना को लेकर पुलिस ने केसा कर लिया है. इसमें अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तानी tv चैनेल geo न्यूज़ के मुताबिक आरोपी एक फैक्ट्री का मालिक है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह आरोपी पीड़ित लड़की के साथ शादी करना चाहता था और उसके मना करने पर उसने उसको ऐसी सजा दी. यही नहीं, लड़के के दोस्त ने भी उस लड़की को अपने पिता से शादी करने के लिए प्रोत्साहित किया था.