PM Modi Speech: आज देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. देश की आजादी के इस 75वीं सालगिरह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं। बहुत-बहुत बधाई: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2022
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी राजघाट गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. आजादी के इस उत्सव में दिल्ली पर जमीन से लेकर आसमान तक कड़ा पहरा है. पुलिस चप्पे-चप्पे पर ड्रोन समेत कई चीजों से निगरानी कर रही है. आपको बता दें कि इस बार स्वतंत्र दिवस पर पहली बार मेड इन इंडिया बंदूकों से पीएम को सलामी दी गई.
लाल किले से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी का आखिरी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का सपना था, मैंने अपने महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने के लिए खुद को समर्पित किया.
Addressing the nation on Independence Day. https://t.co/HzQ54irhUa
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2022
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से नया नारा दिया. उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था, इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने इसमें जय विज्ञान जोड़ा और अब इसमें जय अनुसंधान जोड़ने का समय आ गया है. अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान हो.
इसे भी पढ़ें: Sarkari Naukri: दिल्ली कर्मचारी चयन आयोग में निकली 1550 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
The way ahead for India… #IDAY2022 pic.twitter.com/lkkfv5Q5CP
— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2022