Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. दरअसल, सेना मुख्यालय चयन बोर्ड ने चीनी भाषा के इंटरप्रेटर के पदों के लिए भर्ती निकाली है. ऐसे में अगर आप को चीनी भाषा आती है और आप इंडियन आर्मी में शामिल होना चाहते हैं तो यह भर्ती आपके लिए काफी बेहतरीन अवसर साबित हो सकती है. हम आपको यहां इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी बताएंगे जिससे आपको आवेदन करने के लिए आसानी हो.
Indian Army Recruitment के लिए महत्वपूर्ण तारीख:
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 अगस्त 2022
Indian Army Recruitment के लिए शैक्षणिक योग्यता:
सिविलियन उम्मीदवार- सिविलियन उम्मीदवारों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55% अंकों के साथ चीनी भाषा में ग्रेजुएट होना आवश्यक है या किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से 2 साल के इंटरप्रेटरशिप डिप्लोमा ग्रेजुएट होना आवश्यक है.
भूतपूर्व सेना अधिकारी- भूतपूर्व सेना अधिकारियों के लिए इसके लिए शैक्षणिक योग्यता को न्यूनतम ‘बीएक्स’ ग्रेडिंग के साथ एसएफएल / एईसी ट्रग कॉलेज और केंद्र से चीनी भाषा में दो वर्षों के इंटरप्रेटरशिप डिप्लोमा के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट रखा गया है.
इसे भी पढ़े: खुशखबरी! 10वीं पास के लिए पुलिस डिपार्टमेंट में निकली बंपर भर्ती, 3500 पदों पर निकली वैकेंसी
कैसे करें आवेदन?
अगर आप चीनी भाषा के इंटरप्रेटर के इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य है तो आप इंडियन आर्मी के ऑफिशियल पोर्टल indianarmy.nic.in घर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Indian Army Recruitment के लिए चयन प्रक्रिया:
परीक्षा- यह परीक्षा 300 अंकों की होगी जिसे तीन हिस्सों में आयोजित किया जाएगा लेखन, सुनना और बोलना
साक्षात्कार- 200 अंक का
Indian Army Recruitment में मिलेगी इतनी सैलरी:
लेफ्टिनेंट- लेवल 10, रु. 56,100 – 1,77,500 15500/-
कैप्टन – लेवल 10ए, रु. 6,13,00 – 1,93,900 15500/-
मेजर – लेवल 11, रु. 6,94,00 – 2,07,200 15500/-
लेफ्टिनेंट कर्नल – लेवल, रु. 12ए 1,21,200 – 2,12400 15500/-
कर्नल – लेवल 13, रु. 1,30,600 – 2,15,900 15500/-
ब्रिगेडियर- लेवल 13ए, रु. 1,39,600 – 2,17,600 15500/-
Pingback: Delhi Police: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर, ड्रोन समेत इन चीजों पर लगाया प्रतिबंध - All in