World Population Day: विश्व जनसंख्या दिवस आज, बढ़ती आबादी को देखते हुए बेहतर कल के लिए मिलकर करने होगी पहल

World Population Day: दुनिया की जनसंख्या कितनी तेजी से बढ़ रही है इससे तो सभी वाकिफ हैं. यह जनसंख्या के बारे में आश्चर्यजनक भी है. अगर हम बात करें पिछले 12 सालों की तो पिछले 12 सालों में दुनिया में लगभग एक अरब आबादी जुड़ी है. उच्च मृत्यु दर होने के बावजूद भी जनसंख्या अभी भी अविश्वसनीय दर से बढ़ती चली जा रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि हर साल दुनिया की जनसंख्या 1.10 प्रतिशत यानी सालाना लगभग आठ तीन मिलियन बढ़ती रही है.

लगातार बढ़ती जनसंख्या:

बात करें साल 2030 की तो 2030 तक दुनिया भर की जनसंख्या 8.6 बिलियन, 2050 में 9.8 बिलियन और 2100 साल में 11.2 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है. माना जा रहा है कि साल 2017 से 2050 तक दुनिया की बढ़ती हुई आधी जनसंख्या सिर्फ 9 देशों पर केंद्रित होगी. इन देशों में भारत समेत नाइजीरिया, लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो, पाकिस्तान, इथियोपिया, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, अमेरिका, युगांडा और इंडोनेशिया शामिल हैं.

भारत और चीन हैं दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश:

बात करें भारत की तो भारतीय लोगों की आबादी दुनिया की आबादी का लगभग 5 फ़ीसदी है. हालांकि, यहां 15 फ़ीसदी लोग गरीबी में रहते हैं. आपको बता दें कि चीन और भारत दुनिया के 2 सबसे ज्यादा आबादी वाले देश हैं. चीन की आबादी की बात करें तो चीन में अभी लगभग 1.4 1 बिलियन आबादी है और भारत में अभी लगभग 1.34 बिलियन आबादी है. साल 2024 तक दोनों ही देश चीन और भारत में लगभग 1.44 बिलियन आबादी होने की आशंका है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *