Mumbai: अपने बच्चे के लिए नाम चुनना किसी भी पेरेंट्स के लिए बेहद ही मुश्किल होता है. हर माता-पिता अपने बच्चे का सबसे प्यारा और अनोखा नाम चुनना पसंद करते हैं. लाफ्टर क्वीन भारती सिंह(Laughter Queen Bharti Singh) ने भी हाल ही में अपने बच्चे को नाम दिया है. भारती सिंह के बच्चे के नाम पर सभी कायल हो रहे हैं. हम आपको बताते हैं कि आखिर भारती सिंह ने अपने बेबी बॉय का ऐसा क्या नाम रखा है जिसको इतना पसंद किया जा रहा है और जिसके सभी दीवाने हो रहे हैं.
अप्रैल में दिया बेबी बॉय को जन्म:
भारती सिंह ने इसी साल कुछ महीने पहले अप्रैल में एक बच्चे को जन्म दिया है. इन दिनों भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया दोनों ही पैरंटहुड को काफी ज्यादा एंजॉय कर रहे हैं. वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस तक हर बात को शेयर करते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ही बेटे के जन्म होने के बाद यह भी बताया था कि दोनों अपने बेटे को प्यार से गोला बुलाते हैं. यूट्यूब में वी-लाॅग के जरिए फैंस को अपनी जिंदगी के बारे में अपडेट करते रहते हैं. हालांकि, जून में ही दोनों ने अपने बेटे के असली नाम का खुलासा किया है.
क्या है भारती के बेटे का नाम?
हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया गोवा ट्रिप पर गए थे. यूट्यूब पर उन्होंने इस ट्रिप की बहुत सी वीडियो अपलोड की. उन्हीं वीडियो में से एक वीडियो में उन्होंने अपने बेटे का असली नाम जिसे घर पर प्यार से सब गोला बुलाते हैं के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘लक्ष्य’ रखा है. आपको बता दें कि लक्ष्य नाम का मतलब होता है टारगेट या जहां आपको पहुंचना है. ऐसे में भारती के बच्चे के इस नाम को बेहद ही पसंद किया जा रहा है.