Chehre Ko Gora Kaise Kare: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी त्वचा की देखभाल नहीं कर पाते हैं. धूप-मिट्टी, गर्मी, प्रदूषण से त्वचा की रंगत खो जाती है, लेकिन भाग दौड़ भरे जीवन में हम अपनी त्वचा को संभाल ही नहीं पाते और चेहरे का रंग काला होता चला जाता है. चेहरे में चमक और गोरा रंग किसे अच्छा नहीं लगता? लेकिन धूल-मिट्टी, गर्मी, धूप, प्रदूषण से चेहरे की रौनक गायब हो जाती है और इन सब की वजह से हमारे चेहरे का रंग और काला होने लगता है. अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आप चेहरे को गोरा कैसे करें? (Chehre Ko Gora Kaise Kare) तो यहां हम आपको कुछ ऐसे पांच घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपको सप्ताह भर के अंदर ही अपने चेहरे के रंग में सुधार देखने को मिलेगा.
चेहरे को गोरा कैसे करें? Chehre Ko Gora Kaise Kare
बेसन से चेहरे को गोरा कैसे करें
बेसन को अगर आप फेस पैक की तरह इस्तेमाल करते हैं तो बेसन अपने आप में एक नेचुरल और प्रभावी फेस पैक के रूप में काम करता है. बेसन के इस्तेमाल से आप चेहरे को गोरा कर सकते हैं और अपने खोए हुए निकल को वापस पा सकते हैं. इसके लिए आपको बेसन में थोड़ा सा दूध या दही मिलाना है . साथ ही, थोड़ी सी मात्रा में हल्दी मिलनी है और इसे अच्छी तरह से घोलकर पेस्ट तैयार कर लेना है. इस पेस्ट को आप अपने चेहरे में सप्ताह में दो से तीन बार जरूर लगाएं. इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन पर जमा हुआ मेल पूरी तरह से निकल जाएगा और आपका चेहरा सुंदर और गोरा हो जाएगा. इसके इस्तेमाल से चेहरे को गोरा कैसे करें की समस्या जल्द खत्म हो जाएगी.
भिंडी खानें वाले हो जाएं सावधान! सेहत के लिए इस तरह होती है हानिकारक
सफेद बालों की वजह से उम्र से पहले ही आने लगा बुढ़ापा? इन घरेलू उपायों से होंगे काले
मुल्तानी मिट्टी से चेहरे को गोरा कैसे करें
अगर आप चेहरे को गोरा बनाने के लिए कोई अच्छे से फेस पैक के बारे में सोच रहे हैं, तो आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी को सदियों से चेहरे के निखार के लिए इस्तेमाल किया जाता है. मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक को बनाने के लिए आपको दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेनी है इसमें आपको आधा चम्मच नींबू का रस डालना है अगर आपको नींबू से एलर्जी है तो आप इसे स्किप भी कर सकते हैं. इसके बाद इसमें आपको गुलाब जल और आधा चम्मच हल्दी पाउडर डालना है और इसे अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद पेस्ट बना लेना है. इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको इसे अपने फेस पर 20 मिनट के लिए लगाना है, जब यह सुख जाए तो इसे अच्छी तरह से पानी से धो लें. यह फेस पैक आपकी स्किन में एकदम जादू की तरह काम करेगा. अगर आप इसे सप्ताह भर तक बताए गए तरीके से सही तरह इस्तेमाल करेंगे तो आपके चेहरे को गोरा कैसे करें(Chehre Ko Gora Kaise Kare) की समस्या दूर हो जाएगी.
मसूर की दाल से चेहरे को गोरा कैसे करें
मसूर की दाल चेहरे एक खोए हुए निखार को वापस लाने के लिए काफी कारगर होती है. चेहरे को साफ और सुंदर बनाने के लिए आपको मसूर की दाल को दूध डालकर अच्छी तरह मिक्सी में पीस लेना है. इसके बाद इस पेस्ट को फेस पर लगाकर मसाज करें. जब यह सुख जाए तो इसे अच्छी तरह से पानी से धो लें. इस नुस्खे को आप हफ्ते में तीन बार जरूर इस्तेमाल करें आप को अपने स्किन पर चमत्कारी बदलाव दिखाई नजर आएगा. इसके इस्तेमाल से चेहरे को गोरा कैसे करें की समस्या जल्द खत्म हो जाएगी.
खीरा से चेहरे को गोरा कैसे करें
अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन एकदम चमकदार और शाइनी बने रहे तो आपको एक ताजा खीरा चलकर उसके टुकड़े करने हैं और इसे आधा लीटर पानी में डालकर हल्की आंच पर उबाल लेना है. यह पानी आपकी स्क्रीन के लिए टोनर की तरह काम करेगा. हर सुबह नहाने से पहले आपको रुई की मदद से इस पानी से अपने चेहरे पर इसे लगाना है. इस नुस्खे का परिणाम देखकर आप जरूर खुश होंगे. अगर आप इसे सप्ताह भर तक बताए गए तरीके से सही तरह इस्तेमाल करेंगे तो आपके चेहरे को गोरा कैसे करें (Chehre Ko Gora Kaise Kare) की समस्या दूर हो जाएगी.
दही और शहद से चेहरे को गोरा कैसे करें
दही मे कई एसे तत्व पाए जाते है जो स्किन एकदम चमकदार और शाइनी बनाने में सहायक होता है. दही त्वचा को धीरे धीरे गोरा करने में लाभदायक होती है. साथ ही, शहद में ऐसे गुण होते है जो स्किन को मॉइस्चराइजिंग और एंटीबैक्टीरियल कर देते हैं, जिससे त्वचा सुंदर, कोमल और मुलायम हो जाती है. ऐसे में इन दोनों को मिलाकर तैयार किए गए फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे के साथ गर्दन और हाथों को भी गोरा बनाने में मदद मिलती है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं न कि चेहरे को गोरा कैसे करें(Chehre Ko Gora Kaise Kare), तो आप इस नुस्खे को जरूर अपनाएं और अपनी इस समस्या को दूर करें.
इन्हें भी देखें
Weight Loss Tips: वजन कम करने का सबसे सटीक उपाय, अपनी डाइट में शामिल करें यह 3 सलाद
सफेद बालों की वजह से उम्र से पहले ही आने लगा बुढ़ापा? इन घरेलू उपायों से होंगे काले