Kitchen Tips In Hindi: घर पर रखी कढ़ाई काली पड़ गई है, तो आज ही इन टिप्स से बिल्कुल नया जैसे बनाएं

Kitchen Tips In Hindi: घर पर रखी कढ़ाई काली पड़ गई है, तो आज ही इन टिप्स से बिल्कुल नया जैसे बनाएं

Kitchen Tips In Hindi: जब भी घर की कढ़ाई की बात होती है तो हमें अपने घर की एक ऐसी कढ़ाई याद आती है जो बिल्कुल काली हो चुकी है. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में बिल्कुल नई जैसी चमकती हुई कढ़ाई हो तो, या तो आपको नई कढ़ाई खरीदनी पड़ेगी या फिर आप अपने घर पर पड़ी हुई काली कढ़ाई को ही इस तरह चमका डालें कि वह बिल्कुल नई कढ़ाई की तरह लगे.

Kitchen Tips In Hindi

अब आप सोच रहे होंगे कि बिल्कुल ही काली पड़ी कढ़ाई को चमकाने में बहुत ही ज्यादा मेहनत होगी. आपको कढ़ाई को रगड़ रगड़ के घंटों तक रगड़ना पड़ेगा, तो ऐसा कुछ नहीं है. यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपकी काली कढ़ाई एकदम नई जैसी चमचमाती हो जाएगी.

बेकिंग सोडा

अगर आपकी कढ़ाई बिल्कुल काली पड़ चुकी है तो बेकिंग सोडा इस्तेमाल करना आपके लिए काफी कारगर साबित होगा. आपको बस इतना करना है कि दो चम्मच बेकिंग सोडा को कढ़ाई में डाल देना है और इसके साथ-साथ थोड़ा सा पानी डालना है और गैस पर चढ़ा देना है. जब यह अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो गैस बंद कर दें और इसलिए साइड में निकालकर बर्तन धोने वाले स्क्रब से अच्छी तरह से धो लें. आप देखेंगे कि आप की कढ़ाई पहले ही वश में चमक उठेगी.

Kitchen Tips In Hindi: घर पर रखी कढ़ाई काली पड़ गई है, तो आज ही इन टिप्स से बिल्कुल नया जैसे बनाएं
Kitchen Tips In Hindi: घर पर रखी कढ़ाई काली पड़ गई है, तो आज ही इन टिप्स से बिल्कुल नया जैसे बनाएं

Kitchen Vastu Tips: अपने घर की रसोई में कभी भी खत्म ना करें ये 4 चीजें, जिंदगी भर रह जाएंगें कंगाल

सफ़ेद सिरका

अगर आप अपने घर पर पड़ी कढ़ाई को चमकाना चाहते हैं तो आप सिरके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं, तो आपकी पुरानी काली पड़ी कढ़ाई बिल्कुल नए जैसी चमचमाने लगेगी. आपको सबसे पहले कढ़ाई में आधा कब बनेगा डालना है इसके बाद इसमें आधा कटा हुआ नींबू निचोड़ दें. ऐसा करने के बाद थोड़ी देर तक बर्तन धोने वाले स्क्रब से इसे हर तरफ से रगड़ें और इसे पानी से अच्छी तरह से दूर लें. आप देखेंगे कि आपकी पुरानी कढ़ाई नई कढ़ाई की तरह चमक उठी है.

Vastu Tips In Hindi: घर में इन चीजों को भूलकर भी कभी न रखें खाली, हो जाएंगे कंगाल!

डिटर्जन

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर पर पड़ी हुई काली कढ़ाई नई जैसे दमक उठे तो आप डिटर्जन का उपयोग भी कर सकते हैं. डिटर्जेंट से कढ़ाई को चमकाने के लिए आपको सबसे पहले डिटर्जेंट को कढ़ाई पर अच्छी तरह से लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ देना है. इसके बाद आपको इसे बर्तन धुलने वाले स्क्रब से अच्छी तरह से रगड़ कर दो लेना है आप देखेंगे कि आप की कढ़ाई बिल्कुल नए जैसी दिखने लगी है.

यह भी देखें

सीमा हैदर ने सचिन के लिए रखा निर्जला व्रत, हरि साड़ी, सिंदूर, बिंदी में मनाया हरियाली तीज का त्यौहार, देखें वीडियो

Vastu Tips In Hindi: घर में इन चीजों को भूलकर भी कभी न रखें खाली, हो जाएंगे कंगाल!

‘कराची टू नोएडा’ सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म! इस दिन होगी रिलीज

Akshara Singh SEXY Video: अक्षरा सिंह सेक्सी वीडियो में एक्ट्रेस ने की ब्लाउज खोलने की ज़िद, वायरल हुआ वीडियो

Aaj Ka Sone Ka Bhav: सोने की कीमत में रिकॉर्डतोड़ गिरावट, जानें 10 ग्राम का ताजा रेट

Vastu Tips: इन पौधों तो घर पर लगाते ही खुल जाती है सोई हुई किस्मत, हमेशा बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *