Home Guard Vacancy: होमगार्ड भर्ती के लिए इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. कई सालों से होमगार्ड विभाग में 32,000 पद खाली हैं. इन पदों को भरने की प्रक्रिया किसी न किसी वजह से बीच में ही रुक गई. आखरी बार होमगार्ड विभाग ने प्रयागराज में भर्ती का प्रयास किया था. लेकिन, इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए जाने पर इसे तुरंत ही निरस्त कर दिया गया था. हालांकि, अब होमगार्ड भर्ती को लेकर कई बैठकें हो रही है, ऐसे में जल्द ही होमगार्ड विभाग के रिक्त पदों के लिए भर्ती निकलेंगी.
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड विभाग के स्वीकृत पदों की संख्या 118348 है. वर्तमान समय में होमगार्ड की संख्या 85 हजार ही है. ऐसे में प्रदेश में होमगार्ड के 33 हजार रिक्त पद हैं. इन खाली पदों की भर्ती को लेकर विभागीय मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने वादा किया है कि इन रिक्त पदों को जल्द ही भरा जाएगा. साथ ही, इस भर्ती में 20% सीटें महिलाओं के लिए होंगी.
होमगार्ड भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री के सामने भी इसका प्रस्तुतिकरण हो चुका है. ऐसे में इस भर्ती को जल्द ही हरी झंडी मिलने की आशंका है.
आइए हम इस होमगार्ड भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी आपको बताते हैं जैसे कि इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया किस प्रकार की होगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process for Uttar Pradesh Homeguard Vacancy):
उत्तर प्रदेश की होमगार्ड भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार रहने के आसार हैं-
- शारीरिक मापदंड
- शारीरिक दक्षता परीक्षण
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन
- साक्षात्कार
- वेटेज मार्क्स
- अंतिम मेरिट सूची
- चिकित्सा परीक्षण