Kedarnath: केदारनाथ मंदिर में वीडियो बनाना मानों एक ट्रेंड जैसा हो गया है. आए दिन सोशल मीडिया पर मंदिर के गर्भ गृह के एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन सबके चलते बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समितियों ने कड़ा कदम उठाया है.
बीकेटीसी(Badrinath Kedarnath Temple Committee) भक्तों के लिए गर्भगृह से दर्शन करने की उम्मीद अनुमति दे दी है. लेकिन इस दौरान श्रद्धालुओं के मोबाइल गर्भ ग्रह में एंट्री लेने से पहले ही स्विच ऑफ कराए जा रहे हैं, ऐसा इसलिए ताकि कोई भी दर्शनार्थी गर्भ ग्रह में अपने मोबाइल से कोई वीडियो या फोटो ले सके. इसके अलावा इसके लिए मंदिर समिति के कर्मचारी उस्ताद होकर चौकसी कर रहे हैं.
Romance on Bike: बाइक पर प्यार करना पड़ेगा भारी, कटेगा इतना लंबा चालान, फिर नहीं होगी मोहब्बत
इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह और एसीईओ और रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि गर्भगृह में प्रवेश करने से पहले प्रत्येक यात्री का मोबाइल बंद कराया जा रहा है. मंदिर समिति के कर्मचारी इसके लिए मुस्तैद हैं.
दरअसल, केदारनाथ में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए सुबह 4 बजे से है लेकर अपराह्न 3 बजे तक गर्भगृह के दर्शन कराए जा रहे हैं. इसके बाद बाबा केदार को भोग लगाने और घर की साफ सफाई के लिए मंदिर को 3 बजे से लेकर 5 बजे तक 2 घंटे के लिए बंद रखा जा रहा है. इसके बाद श्रद्धालुओं को शाम 5 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक श्रृंगार दर्शन कराए जा रहे हैं. इस बीच सायंकाल की आरती शाम 6 बजे से 7 बजे तक हो रही है. बता दें कि फिलहाल केदारनाथ में दर्शनार्थियों की संख्या में कमी हो रही है इसलिए गर्भगृह से दर्शन कराए जा रहे हैं, लेकिन अगर भीड़ बढ़ती है तो सभामंडप से ही दर्शन कराए जाएंगे.