Vastu tips: वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पौधों का जिक्र किया गया है जिसको घर में लगाने से वास्तु दोष को दूर किया जाता है. यह पौधे घर में पॉजिटिविटी और एनर्जी का फ्लोर बनाए रखते हैं. के साथ ही यह विशेष पौधे आपकी आर्थिक स्थिति सफलता और स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं. आइए यहां आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताते हैं जिनको वास्तु शास्त्र में विशेष महत्व दिया गया है और जिसे लगाने से आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का फ्लोर बना रहता है.
तुलसी(Holy Basil):
वास्तु शास्त्र में तुलसी का विशेष महत्व है. वैसे तो हिंदू धर्म में तुलसी को पवित्र माना जाता है, लेकिन अगर आप इसे घर में लगाते हैं तो इससे नकारात्मक उर्जा नष्ट होने में मदद मिलती है. इसके अलावा तुलसी घर में सुख, शांति व समृद्धि को बढ़ाने में भी सहायक होती है.
घृत कुमारी(Aloevera):
एलोवेरा यानी घृतकुमारी के पौधे को घर में रखने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होती हैं. इसके अलावा यह पौधा एनर्जी को पॉजिटिव बनाए रखने में असर दायक होता है. इसके साथ ही इससे आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने के लिए मदद मिलती है.
नारियल का पेड़(Coconut Tree):
नारियल का पेड़ घर में लगाना सुख, संपत्ति और समृद्धि के अलावा सफलता का भी प्रतीक माना जाता है. इस पेड़ को घर के प्रमुख स्थानों पर रखने से धन लाभ में सुधार मिलता है.
Puneet Superstar ने Salman Khan की लव लाइफ को लेकर दे डाला विवादित बयान, सलमान लेंगे एक्शन?
लक्ष्मी वृक्ष (Money Plant:
वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट यानी लक्ष्मी वृक्ष का अपना स्थान है. यह धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस पौधे को घर में लगाने से आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मदद मिलती है और यह पौधा धन की प्रवृत्ति को बढ़ा सकता है.
क्रासुला या जेड प्लांट(Crassula):
वास्तु शास्त्र में जेड प्लांट को सफलता और के लिए शुभ माना जाता है. इस पौधे को घर में लगाने से धन संबंधी सभी बहनों को समृद्ध करने में मदद मिलती है. ऐसे में आप इस पौधे को घर में लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं और सफलता और समृद्धि को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं.