Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में बिपरजाॅय चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है. चक्रवात की वजह से कई राज्यों में आंधी तूफान और बारिश दर्ज की जा रही है. इस वजह से इन जगहों पर तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है.
Post Office की इस धांसू स्कीम पर निवेश से मिलेंगे 10 लाख से ज्यादा की रकम, यहां है पूरी डिटेल
हालांकि, अगर बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां तेज धूप के चलते तापमान काफी बढ़ा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण भारत में कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और मूसलाधार बारिश ने जिंदगी की रफ्तार को प्रभावित कर दिया है. पूर्वोत्तर राज्यों में भी गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है और लोग बस बारिश का ही इंतजार कर रहे हैं ताकि तापमान में थोड़ी गिरावट हो सके. इन सबके बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी कर दी है.
इन राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल:
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बिपरजाॅय चक्रवात देश के कई राज्यों के लिए मुसीबत बन सकता है. मौसम विभाग ने दक्षिणी राजस्थान, उत्तरी गुजरात समेत इनसे सटे इलाकों में बादल की गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. इसके अलावा इन इलाकों पर 50 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान भी लगाया गया है.
Kanwad Yatra 2023: कावड़ियों के लिए जरूरी सूचना! अब आईडी प्रूफ लाना हुआ जरूरी, कई नियमों का करना होगा पालन
पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो यहां मौसम विभाग ने बिजली की चमक और गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित ओड़िशा में आगामी 3 दिनों तक सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया है.
वहीं, पहाड़ी राज्यों हिमाचल और उत्तराखंड की बात करें तो मौसम विभाग ने यहां आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा यहां आंधी, तूफान और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी कर दी गई है. वहीं, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी अगले दिन 3 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.