Kanwad Yatra 2023: हिंदू धर्म में सबसे पावन महीन माना जाने वाला सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. सावन के महीने में कई कावड़िए काफी लंबा सफर करने के बाद गंगा जल लाते हैं. इस साल कावड़ यात्रा 4 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली है ऐसे में इस यात्रा के सुचारू रूप से चलने के लिए कई दिनों पहले ही यात्रा के नए नियम आए हैं.
आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय यह तय किया गया है कि इस बार कांवडियों को उत्तराखंड में प्रवेश करने के लिए अपना पहचान पत्र दिखाना होगा, यानी बिना पहचान पत्र के कांवरियों को उत्तराखंड में प्रवेश नहीं मिलेगा. कावड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए 333 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी इसके अलावा संपूर्ण कारण मेला क्षेत्र में ड्रोन की सहायता से भी निगरानी रखी जाएगी.
आखिर क्यों हिंदू धर्म में चोटी या शिखा रखी जाती है? वैज्ञान की दृष्टि से भी कुछ ये हैं इसके फायदे
कावड़ यात्रा के दौरान जो कावड़िए डीजे लाते हैं उनके लिए भी शर्त रखी गई है. डीजे के लिए प्रतिबंध नहीं है लेकिन डीजे की आवाज नियंत्रित रखी जाएगी. इसके अलावा कावड़ यात्रा में सम्मिलित कांवडियों को हिदायत दी गई है कि 12 फीट से ऊंची कावड़ लेकर ना आएं.
पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात:
डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक हर वर्ष कांवड़ियों की संख्या में वृद्धि हो रही है इस वर्ष भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कावड़ यात्रा में 4 करोड़ से अधिक यात्री शामिल होंगे. ऐसे में इस साल भी भारी संख्या में कांवरियों के आने की उम्मीद है. इसी के चलते यातायात व्यवस्था और कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए पुलिसकर्मियों को हर जगह तैनात किया जाएगा. यह पुलिसकर्मी यात्रियों की सहायता करेंगे और हर संबंध में उन्हें जागरूक भी करेंगे. कावड़ यात्रा को किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके लिए कावड़ मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 32 जोन और 130 सेक्टर में बांटा गया है. इस संपूर्ण व्यवस्था के चलते संबंधित सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि कावड़ यात्रा सुव्यवस्थित रूप से आयोजित हो.