Weather Update: राजधानी दिल्ली में पहले वेस्टर्न डिस्टरबेंस से तापमान में बीते सालों की तुलना में कमी देखने को मिली जिसकी वजह से एक भी दिन दिल्ली में लू नहीं चली. ऐसे में दिल्ली वालों को इस साल गर्मी से कुछ हद तक राहत जरूर मिली. अब दक्षिण भारत में बिपरजाॅय चक्रवात ने तहलका मचा रखा है ऐसे में इसका असर राजधानी दिल्ली पर भी देखने को मिल रहा है.
Cyclone Biparjoy: चक्रवात ने चारों तरफ मचाया तांडव, बढ़ता चला जा रहा है कहर, अब इन राज्यों में मचेगी तबाही
बिपरजाॅय चक्रवात के चलते राजधानी दिल्ली में एक बार भी लू नहीं चली है. ऐसा 13 सालों में पहली बार देखने को मिल रहा है, जिसके बाद गर्मी के मौसम में गर्मी ना पड़ने से विशेषज्ञों ने गंभीर करार दिया है. बदलते तापमान के बीच कृषि जगत व मानव स्वास्थ्य दोनों पर ही इसका गलत प्रभाव पड़ेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार सफदरजंग, लोधी रोड पालम और आया नगर में एक भी दिन लू के स्तर तक नहीं पहुंच पाया है. हां, लेकिन मुंगेशपुर, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, नजफगढ़ व क्षेत्र में 3 से 4 दिन लू के हालात जरूर बने.
Nora Fatehi ने आखिर ऐसा क्या पहन डाला जिसे देख लोगो ने कहा-इतने महंगे कपड़े मत लो कि ब्रा के लिए पैसे ना बचे…
मौसम विभाग की माने तो पिछले कई दिनों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू तो कर दिए थे, लेकिन बिपरजाॅय चक्रवात के आने से परिस्थितियां फिर से बदल गई हैं. तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और अगले सप्ताह तक तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहने वाला है. गौरतलब है कि जून के पहले सप्ताह में गर्मी के तेवर नरम रहने वाले हैं और अभी अगले सप्ताह भर तक लू चलने की कोई भी संभावना नहीं है.