Free Ration Scheme: राशन कार्ड धारकों के लिए चौंकाने वाली यह खबर बेहद ही जरूरी है. सरकार ने फ्री राशन को लेकर एक आदेश जारी किया है जिससे आपको झटका लग सकता है.
बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को फ्री में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिए जाते हैं. इस बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 19 से 30 जून के बीच राशन का वितरण होगा, लेकिन इस बार राशन कार्ड धारकों को गेहूं नहीं दिए जाएंगे गेहूं के बदले उन्हें 5 किलो चावल दिए जाएंगे. इसका मतलब इस बार आप गेहूं से वंचित रह जाएंगे आपको केवल चावल ही मिलेंगे.
खाद्य व रसद विभाग के आयुक्त ने जारी किया आदेश:
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मिलने वाले फ्री राशन के तहत राशन कार्ड धारकों को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिए जाते हैं. लेकिन इस बार ग्राहक गेहूं से वंचित रह जाएंगे. इसे लेकर खाद्य व रसद विभाग ने आदेश भी जारी किया है. देश आदेश के मुताबिक, गेहूं की जगह इस बार लाभर्थियों को सिर्फ 5 किलो चावल दिए जाने का निर्णय लिया गया है. इसी के साथ, यूपी सरकार ने कई राज्यों में गेहूं के कोटे को कम करने का फैसला किया है.
गेहूं की फसल कम होने की वजह से लिया गया फैसला:
गौरतलब है कि सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि इस बार गेहूं की खरीद कम हुई है. इस वजह से सरकार ने राशन के कोटे में गेहूं की मात्रा कम करने का फैसला लिया है. लेकिन, आपको बता दें कि यह संशोधन सिर्फ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए ही किया गया है.