Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के चौथे चरण का काम काफी तेजी से चल रहा है. चौथे चरण में रिंग रोड के किनारे मजलिस पार्क से मुकरबा चौक तक रविवार को 4 किलोमीटर लंबे पुल को तैयार कर लिया गया. इस पुल के बन जाने से पश्चिमी दिल्ली से उत्तरी, पूर्वी दिल्ली पहुंचना आसान हो जाएगा. इसके अलावा जनकपुरी पश्चिम और कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच 2.2 किलोमीटर की भूमिगत सुरंग भी तैयार कर ली गई है.
दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण से इन इलाकों को फायदा:
इस कॉरिडोर के बन जाने के बाद पुलबंगश, सदर बाजार, डेरावला नगर, घंटाघर, अशोक विहार, आजादपुर, पीरागढ़ी, मंगोलपुरी, पश्चिम विहार, केशोव पुरी सहित आसपास के घनी आबादी वाले इलाकों को काफी लाभ होगा और मेट्रो इन इलाकों के और भी नजदीक हो जाएगी.
Read More: PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! इस तारीख को आएगी 14वीं किस्त, ऐसे करें चेक
इस रूट पर सबसे ज्यादा इंटरचेंज स्टेशन:
फेस 4 में बन रहे तीन कॉरिडोर के बाद सबसे ज्यादा इंटरचेंज स्टेशन इसी कॉरिडोर पर होंगे इस कॉरिडोर में 7 इंटरचेंज स्टेशन जिनमें आरके आश्रम, पीतमपुरा, पुलबंगश, पीरागढ़ी, हैदरपुर बादली मोड़, मजलिस पार्क और आजादपुर शामिल होंगे. इन सभी इंटरचेंज स्टेशन में तीन अलग-अलग मेट्रो लाइन होंगी, ऐसे में यात्री यहां से तीन अलग-अलग मेट्रो लाइन में मेट्रो को बदल सकेंगे.