ISIS sent email to blast those theaters that shows the kerala story film

The Kerala Story फिल्म को थिएटर में चलाने पर ISIS ने भेजा ई-मेल, बम से उड़ाने की मिली धमकी, यहां देखें

The Kerala Story: बॉलीवुड फिल्म द केरला स्टोरी से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई 250 करोड़ से पार होने की तरफ है. वही इस बीच फैन हो चलाने वाले एक थिएटर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

बता दें कि वैसे तो निर्माता ‘विपुल अमृतलाल शाह’( Vipul Amritlal Shah) की यह फिल्म स्टोरी रिलीज से पहले ही काफी विवादों में घिरी थी. देश और दुनिया में है कई थिएटर में यह फिल्म दिखाई जा रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 225 करोड़ की कमाई भी कर दी है. लेकिन कई जगहों पर इसका विरोध हुआ और फिल्म के शो नहीं होने दिए गए. एक ताजे मामले की बात करें तो मॉरीशस में जिस थिएटर में यह फिल्म दिखाई जा रही है वहां दुनिया भर में आतंकी गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित संगठन आई एस आईएसआई (ISIS) मेल भेजकर धमकी दी है. ई-मेल के जरिए थियेटर को बम धमाके से उड़ाने की धमकी दी गई है.

थिएटर में लगा देंगे बम:

आईएसआई ने ईमेल भेजकर थिएटर को धमकाया है कि अगर फिल्म का प्रदर्शन रोका नहीं गया तो वह थिएटर को बम धमाके से उड़ा देंगे. इस बीच फिल्म के निर्माता विपुल शाह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. फिल्म से हो रहे विवाद के चलते निर्देशक सुदीप्तो सेन की तबीयत हाल में बिगड़ गई है, उनकी हालत इतनी नाजुक हो गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इन सबके बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा(Adah Sharma) का पर्सनल कॉन्टैक्ट नंबर इंस्टाग्राम पर लीक कर दिया गया था. इसके बाद कई लोगों ने एक्ट्रेस को बहुत भला-बुरा कहा. इसी बीच मॉरीशस के थिएटर में आईएसआई द्वारा भेजा गया ई-मेल विपुल शाह को भी फॉरवर्ड किया है.

Read More: Uttarakhand News: उत्तराखंड की वन भूमि में मुस्लिम गुर्जरों का अवैध कब्जा, यहां पढ़ें पूरी खबर

आईएसआईएस की साजिश का शिकार लड़कियां:

वास्तव में द केरला स्टोरी पूरी दुनिया में चर्चा में है. कहीं इसका विरोध हो रहा है, तो कहीं लोग इसे पसंद कर रहे हैं. फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे आईएसआईएस से जुड़े लोग गैर-मुस्लिम(Non Muslim) लड़कियों को अपने चंगुल में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन करवाते हैं. फिर उनको या तो आतंकी के रूप में इस्तेमाल करते हैं या फिर उन्हें सेक्स गुलाम (Sex Slave) बना कर रख देते हैं. यह फिल्म केरला की 3 लड़कियों की कहानी है. फिल्म रिलीज होने से पहले निर्माता ने दावा किया था कि बीते कुछ सालों में केरल की 32 हजार लड़कियां आईएसआईएस की साजिश का शिकार हो चुकी है. हालांकि, कई लोग इस बात से सहमत हैं और फिल्म को प्रोपेगेंडा कह रहे हैं और इसका विरोध कर रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *