Ration Card: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून(National Food Security Law) के तहत खाद्यान्न लेने वाले राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है. मोदी सरकार ने राशन कार्ड से जुड़ी वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को पूरे देश में लागू कर दिया है, इस योजना के लागू होने के बाद अब सभी दुकानों पर ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल(ईपीओएस डिवाइस) को जरूरी कर दिया गया है. यानी अब इस डिवाइस को इलेक्ट्रॉनिक तराजू से जोड़ा जाएगा. बता दे कि सरकार के इस फैसले का असर दिखने भी लगा है और कई सरकारी दुकानों में यह दिख भी रहा है.
अब तौल में नहीं होगी गड़बड़!
दरअसल केंद्र सरकार ने यह फैसला राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाभार्थियों को पूरी मात्रा में खाद्यान्न मिले यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. इस वजह से अब सभी राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल को इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ जोड़े जाने के आदेश दिए गए हैं.
नया नियम देश भर में लागू:
सरकार के इस नए नियम से राशन की तौल में किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं बची है. अब पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम (PDS) से खाद्यान्न के लाभार्थी किसी भी सूरत में कम राशन नहीं मिलेगी. इसके लिए हाइब्रिड मॉडल की पॉइंट ऑफ सेल मशीनों का उपयोग किया जाएगा, जो ऑनलाइन मोड के साथ ही नेटवर्क ना होने पर ऑफलाइन मोड पर भी काम कर सकेगी. इस नए नियम के बाद अब लाभार्थी देश में किसी भी उचित दर की दुकान से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राशन खरीद सकेंगे.
Read More: Sapna Chaudhary Dance Video: सपना चौधरी ने भरी महफिल में किया रिकॉर्डतोड़ डांस, फैंस में मचा बवाल