Urfi Javed latest news: सोशल मीडिया सेंसेशन और अपने बोल्ड लुक और अपने बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है.
वैसे तो आए दिन उर्फी के नए लुक्स की वीडियो सोशल मीडिया में तहलका मचा देती हैं. हर बार उर्फी ऐसे नए अंदाज में देखने को मिलती है कि सबकी आंखें खुली की खुली रह जाती है.
हालांकि इस बार उर्फी अपने लुक्स की वजह से नहीं, बल्कि अपने इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में हैं. आइए बताते हैं आखिर उर्फी ने अपने इंटरव्यू में आख़िर क्या बड़ी पर्सनल बात सबको बता डाली है.
दरअसल, उर्फी ने डर्टी पत्रिका को दिए गए इंटरव्यू में कुछ पर्सनल बातें शेयर की. इसमें उन्होंने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता ने उर्फी के साथ-साथ उनकी मां और उनके भाई-बहन को भी गालियां देकर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है. इसी बीच उर्फी ने यह खुलासा भी किया कि की बार उन्होंने आत्महत्या करने कर अपनी जान लेने की भी कोशिश की है.
पिता पर लगाए गंभीर आरोप:
डर्टी पत्रिका को दिए गए इंटरव्यू में अपने पिता और उनके रिश्तों के बारे में बात की है और अपनी पर्सनल लाइफ की की कही-अनकही बातें शेयर की है. उन्होंने बताया कि उनके पिता उन्हें और उनकी मां को बहुत मारते थे. रोज गाली-गलोज करते थे. उर्फी आगे बताती हैं कि, ‘मैंने एक-दो बार आत्महत्या करने की कोशिश भी है और घर से बहुत मुश्किल से बाहर निकली हूं, मेरे पिता घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं देते थे, ऐसे में मैं घर से बहुत कम ही बाहर निकलती थी. लेकिन मैं टीवी बहुत देखती थी और फैशन में मेरी दिलचस्पी हमेशा से ही रही है. उस समय फैशन की उतनी जानकारी तो नहीं थी लेकिन मुझे पता था कि मुझे कुछ अलग करना है जिससे मैं कहीं भी जांऊ तो हर कोई मुझे जानें और पहचानें.’
Read More: Bhabhi Dance Viral Video: भाभी के जबरदस्त ठुमके, एक बार विडियो देखने पर देखते रहेंगे बार-बार
‘मुझे दिखाना है, मेरी मर्जी’- उर्फी
उर्फी आगे बताती हैं कि जब उनकी उम्र महज़ 15 साल की थी तो उनकी फोटो एडल्ट साइट पर मिली थी जिसकी वजह से लोगों ने वैश्या तक कहने लगे थे. उनका आधा जीवन तनाव में निकला. उर्फी आगे बोलती हैं कि ‘महिलाओं को पुरुषों के पीछे भागने के बजाय पैसे के पीछे भागना चाहिए’.
फैशन के बारे में कहती है कि ‘मुझे नहीं पहननी चादर, जो दिखता है वह बिकता है और मुझे तो दिखाना है, मेरी मर्जी.’ बता दें कि और उर्फी के पिता का नाम आबरु जावेद था, जो सालों पहले उन्हें छोड़कर चले गए थे, अब उर्फी अपने भाई-बहनों के साथ अलग रहती हैं.