Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार जैसे मैदानी इलाके ठंड से ठिठुर रहे हैं. सर्दी का यह सितम इस तरह से जारी है कि दिल्ली का आज सुबह का न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री तक लुढ़का है. मौसम विभाग के मुताबिक आज की सुबह सबसे सर्द सुबह रही है. वहीं, पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश भी अगले 2 दिनों तक शीतलहर की चपेट में रहेंगे.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान:
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं के चलते अभी कई राज्यों में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में बिहार व मध्य प्रदेश और मेघालय, नागालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा समेत मिजोरम घने कोहरे की चपेट में रहेंगे.
इसके साथ ही अगले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकतर इलाकों में शीतलहर की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. जम्मू समेत पंजाब हिमाचल हरियाणा चंडीगढ़ पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ देखा गया है. इसका प्रभाव से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के विभिन्न भागों पर 7 से 9 जनवरी के बीच बर्फबारी होने की संभावना है.