Royal Enfield's electric bike will be launched, the company has announced the final date

Royal Enfield की Electric Bike होगी लांच, कंपनी ने फाइनल की तारीख

Royal Enfield Electric Bike: लंबे समय से रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) देश और विदेश में अपने नए मॉडल लांच कर रही है. कुछ महीने पहले ही कंपनी ने भारत में अपनी Hunter 350 को लांच किया था. वहीं, Meteor 650 को कंपनी ने विदेशी बाजार में लॉन्च कर दिया है जो भारत में साल 2023 में लांच होने जा रही है.

Royal Enfield Electric Bike का सभी को बेसब्री से इंतजार:

रॉयल एनफील्ड के सभी ग्राहकों को कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक का बेसब्री से इंतजार है. इसे बेकार रॉयल एनफील्ड ने बयान भी जारी किया है. हालांकि जिस समय हंटर 350 को लांच किया गया था, उस समय कंपनी ने बताया था कि इलेक्ट्रिक एनफील्ड को बनाने की योजना नहीं बना रही है, इसके बजाय आर एंड डी के लिए समय ले रही है.

कंपनी ने बताया कब आएगी इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Electric Bike):

अब आयशर मोटर्स के एनुअल फाइनेंशियल रिजल्ट कॉन्फ्रेंस के दौरान रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदा रंजन ने भी इसी बात को दोहराया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यूके और भारत में कंपनी के टेक्निकल सेंटर्स में आर एंड डी का काम चल रहा है उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड के आने में अभी लगभग 3 साल बाकी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *