Dhanteras 2022: इस साल धनतेरस 23 अक्टूबर 2022, रविवार को मनाया जा रहा है. धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करने से सौभाग्य और धन की प्राप्ति होती है. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक झाड़ू को लक्ष्मी मां का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में इस दिन झाड़ू खरीद कर लाने से घर में लक्ष्मी का वास होता है.
हिंदू मान्यताओं के मुताबिक धनतेरस के त्योहार को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है. धनतेरस के दिन झाड़ू, सोना, चांदी, बर्तन, आभूषण आदि की खरीदारी को शुभ माना जाता है. हम आपको यहां बता रहे हैं कि धनतेरस के दिन किन पांच चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसे में इस धनतेरस के अवसर पर आप इन 5 चीजों को खरीदकर अपने घर जरूर लाएं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा आपके घर-परिवार पर बनी रहेगी.
धनतेरस पर खरीदें ये 5 चीजें:
1.सोना-चांदी
धनतेरस के दिन सोना चांदी को खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इस दिन सोना चांदी खरीदने से इन चीजों में भविष्य में कई गुना बढ़ोतरी हो जाती है. सोना चांदी में आप लक्ष्मी-गणेश के सिक्के भी खरीद सकते हैं.
2.झाड़ू
इस दिन झाड़ू खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि झाड़ू को लक्ष्मी मां का रूप माना जाता है. धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से दुर्गा दुख और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं के साथ-साथ किसी भी तरह की आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
3.वाहन
धनतेरस के दिन किसी भी तरह का भान खरीदना शुभ माना जाता है. आप भी किसी भी तरह का वाहन अपने घर जाना चाहते हैं तो धनतेरस का दिन एकदम सही देनी है.
4.लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति
मान्यताओं के मुताबिक धनतेरस के दिन लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति को खरीदना शुभ होता है. इनकी मूर्ति घर में लाने से जीवन में सौभाग्य और खुशी आती है.
5.पीतल का सामान
nधनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा भी की जाती है. माना जाता है कि भगवान धन्वंतरी को पीतल पसंद है. ऐसे में धनतेरस के दिन पीतल का सामान खरीदना शुभ माना जाता है.