New CDS Of India: भारत सरकार द्वारा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को नियुक्त किया है. आपको बता दें कि जनरल बिपिन रावत के बाद जनरल अनिल चौहान देश के दूसरे CDS होंगे. लंबे समय के इंतजार के बाद अब देश को दूसरे CDS मिल गए हैं.
पूर्व कमान के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रह चुके हैं जनरल अनिल चौहान:
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान पूर्वी कमान के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रह चुके हैं. उन्होंने 1 सितंबर 2019 को यह पद संभाला था. के साथ ही वह भारतीय सेना के DGMO भी रह चुके हैं. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान सेना में 1981 से 2021 तक विभिन्न पदों पर नियुक्त रहे हैं. इस बीच उन्हें बहुत से मेडल व पुरस्कार मिल चुके हैं. उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल उत्तम युद्ध सेवा मेडल अति विशिष्ट सेवा मेडल सेना मेडल विशिष्ट सेवा मेडल मिल चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: Delhi News: जेल में बंद रेप का आरोपी बहाना बनाकर घुसा महिला बाथरुम में, कुंड़ी लगाकर डॉक्टर से की रेप की कोशिश
पिछले साल दिसंबर में हेलीकॉप्टर क्रैश में हुआ था जनरल बिपिन रावत का निधन:
पिछले साल 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इस हेलीकॉप्टर में देश के पहले सीडीएस(CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी. वायु सेना के इस हादसे ने देश को हिला कर रख दिया था. आपको बता दें कि इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच अभी भी जारी है. जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से ही CDS का पद खाली था, जिसे अब लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान संभालेंगे.