Highest Paying Private Jobs in India: आज की पीढ़ी प्राइवेट सेक्टर में जॉब करना इसलिए ज्यादा पसंद करती है क्योंकि प्राइवेट कंपनियों में डिफरेंट चैलेंजेस, एडवेंचर और प्रोफेशनलिज्म अधिक मात्रा में देखने को मिलता है और ये सब चीजें युवाओं को प्राइवेट कंपनियों की तरफ आकर्षित करती है. प्राइवेट सेक्टर में आपको अपनी परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया जाता है. इसके साथ ही आपको अट्रैक्टिव सैलरी, वर्क स्टाइल, जॉब सेटिस्फेक्शन और साथ में ज्यादा अवसर भी मिलते हैं. आपको यह भी बता दें कि आज के समय में गवर्नमेंट जॉब्स के मुकाबले प्राइवेट जॉब्स को खोजना काफी ज्यादा आसान है और इसमें युवाओं के लिए अवसर भी अधिक है. आइए यहां जानते हैं भारत के टॉप 5 सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली प्राइवेट जॉब्स और करियर ऑप्शंस के बारे में.
इसे भी पढ़ें: Sarkari Naukri: दिल्ली कर्मचारी चयन आयोग में निकली 1550 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
1.मेडिकल प्रोफेशनल (Medical Professional)
भारत में मेडिकल प्रोफेशनल काफी अच्छा प्रोफेशनल माना जाता है क्योंकि एक तो यह सेक्टर सबसे अधिक पे स्केल पाने वालों में से एक है और दूसरा मेडिकल प्रोफेशनल्स मोस्ट रिपीटेड प्रोफेशनल्स माने जाते हैं. हालांकि इस फिल्में पे स्केल आपकी स्पेशलाइजेशन स्ट्रीम पर निर्भर करता है. हाई पेइंग हेल्थ केयर चैनल्स में फार्मेसी, डेंटिस्ट्री, और ऑप्टोमेट्री जैसे ट्रेडिशनल स्पेशलाइजेशन माने जाते हैं.
2.सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट (Software Architect):
सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट एक सॉफ्टवेयर डेवलपर या कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जिसका काम यह पता लगाना होता है कि डेवलपमेंट टीम के द्वारा किन टेक्नोलॉजी और प्रोसेस का उपयोग किया जाना चाहिए. सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट सॉफ्टवेयर सिस्टम के प्रोडक्शन के लिए अन्य एक्सपर्ट्स के साथ खुला पुरोहित करते हैं. एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट का काम होता है कोडिंग संबंधित प्रॉब्लम्स का भी निवारण करना. सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट चाहें तो वह अपना खुद के बिजनेस की शुरुआत भी कर सकते हैं. यह भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली जाॅब्स में से एक है.
3.चार्टर्ड एकाउंटेंट( Chartered Accountant):
भारत में सीए (CA) की तमाम काफी ज्यादा है. चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनेंस और बिजनेस के क्षेत्र में फाइनेंशियल और जनरल मैनेजमेंट, टैक्सेशन और ऑडिटिंग के लिए काम करता है. सीए की ज्यादा डिमांड के साथ भारत में सीए की कमी भी है. इसी वजह से यह पेशा भारत में शीर्ष उच्चतम भुगतान वाली निजी नौकरियों में से एक है.
4.बिजनेस मैनेजर(Business Manager):
बिजनेस मैनेजर का काम बिजनेस को मैनेज करना बिजनेस एक्टिविटीज का कोआर्डिनेशन और ऑर्गेनाइजेशन को देखना होता है. यह भारत में सबसे अधिक सैलरी पाने वाली प्राइवेट जॉब्स में से एक माना जाता है. किसी भी प्राइवेट कंपनी को बिजनेस मैनेजर की आवश्यकता होती है और ऐसे में किसी भी बिजनेस को बिजनेस मैनेजर ही टॉप प्रोडक्टिविटी तक पहुंचाने में मदद करता है.
इसे भी पढ़ें: India Post Recruitment 2022: 10वीं 12वीं पास के लिए भारतीय डाक में सुनहरा अवसर, 26600 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती
5.प्रोडक्ट मैनेजर(Product Manager):
प्रोडक्ट मैनेजर का काम कस्टमर्स की नीड्स की आइडेंटिफिकेशन करना और अपने ऑर्गेनाइजेशन के प्रोडक्ट के डेवलपमेंट के लिए काम करना होता है. एक प्रोडक्ट मैनेजर किसी भी प्रोडक्ट के सक्सेस के लिए गाइड करता है. प्रोडक्ट मैनेजर भारत की सबसे अच्छी प्राइवेट जॉब्स में से एक है.
Pingback: SBI Jobs 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली 1673 पदों पर वैकेंसी, मिलेगी 70,000 से ज्यादा सैलरी - All In One Khabar