Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन की यात्रा गुरुवार सुबह 7 बजे कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम से शुरू होकर नगरकोइल तक समाप्त होगी. आपको बता दें कि इस यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी कई जगहों पर महिला एक्टिविस्ट और दलित एक्टिविस्ट से भी संवाद करेंगे. वहीं, यात्रा के पहले दिन ही राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा महान विरासत वाली हमारी महान पार्टी कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक अवसर है.
150 दिन चलेगी यात्रा, देश के 12 राज्यों से होकर गुजरेगी:
कांग्रेस की यह महाराज योगा यात्रा 150 दिन चलेगी और देश के 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान कहा कि भारत के राष्ट्रीय ध्वज पर भाजपा और आरएसएस द्वारा हमला किया जा रहा है. इसे यह लोग अपनी निजी संपत्ति समझते हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस संघ पर धर्म और भाषा के आधार पर भारत को विभाजित करने का आरोप लगाया.
LIVE: Shri @RahulGandhi flags off and joins Bharat Jodo Yatra in Kanyakumari. #BharatJodoBegins https://t.co/lpRsDyKWun
— Congress (@INCIndia) September 7, 2022
विपक्ष का एक भी नेता बीजेपी से डरने वाला नहीं- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान कहा कि देश के हर एक संस्था पर हमले हो रहे हैं. भाजपा और आरएसएस प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो और आयकर विभाग का इस्तेमाल कर विपक्ष को डराने की कोशिश कर रहें हैं. राहुल ने कहा कि भारत के लोग डरते नहीं हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता आप कितने घंटे भी पूछताछ कर लीजिए. विपक्ष का एक भी नेता बीजेपी से डरने वाला नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Kitchen Vastu Tips: अपने घर की रसोई में कभी भी खत्म ना करें ये 4 चीजें, जिंदगी भर रह जाएंगें कंगाल
देश गुजर रहा है सबसे बुरे आर्थिक संकट से- राहुल गांधी
राहुल गांधी का कहना है कि भारत सबसे बुरे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. देश में बेरोजगारी अपने उच्चतम स्तर पर है देश आपदा की ओर बढ़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोग महसूस करते हैं कि देश को एक साथ लाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है इसलिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है कि वह धार्मिक और भाषा के आधार पर देश को बांट सकते हैं लेकिन भारत हमेशा एकजुट रहेगा.
उठी है आवाज़, भारत को एकजुट बनाने की।
— Congress (@INCIndia) September 8, 2022
अब बारी है फिर से इंकलाब लाने की।।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/f6lWSoTlZ5
यात्रा के पहले दिन क्या-क्या हुआ?
भारत जोड़ो यात्रा के पहले दिन या राहुल गांधी बुधवार को तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर शहर पहुंचे. यहां कांचीपुरम में वे अपने पिता राजीव गांधी के शहीद स्मारक पर प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे. इसी जगह पर राजीव गांधी की हत्या हुई थी. इसके बाद राहुल गांधी ने विवेकानंद स्मारक का दौरा किया और फिर महात्मा गांधी मंडपम में प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया. यहां राहुल गांधी को तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तिरंगा थमाया. इसके बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ बीच रोड तक मार्च किया और औपचारिक तौर पर यात्रा की शुरुआत की गई.