7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों की जमकर मौज होने वाली है. सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारियों के लिए बड़ा अपडेट निकल कर सामने आ रहा है. इन दिनों सरकार के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के अलावा डीए एरियर का पैसा ट्रांसफर करने को लेकर चौंकाने वाले फैसले पर लगातार चर्चा चल रही हैं.
खबर यह है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में करीब 4 फीसद का इजाफा कर सकती है. इसका फायदा सीधे रूप से करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनधारियों को मिलने की संभावना है. बता दें कि सरकार 18 महीनों से पेंडिंग पड़ा डीए एरियर का पैसा भी जल्द ही खाते में डालने वाली है. हालांकि सरकार द्वारा किसी भी आधिकारिक तौर पर किसी भी प्रकार की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है, लेकिन तमाम मीडिया खबरें इसका दावा करती नजर आ रही हैं. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों के लिए यह बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है.
संभावना जताई जा रही है कि मोदी सरकार केंद्र कर्मचारियों और पेंशन धारियों के डीए में करीब 4 फीसद का इजाफा कर सकती है, जिसके बाद दिए बढ़कर 46% पर हो जाएगा, जिसके बाद बेसिक सैलरी में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी होना संभावित है. बता दें कि वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारियों को 42 प्रतिशत दिए का लाभ दिया जा रहा है लेकिन खबरें है कि एक बार फिर दिए दरें बढ़ सकती हैं.
DA Arrear को लेकर चौंकाने वाला अपडेट:
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारियों को जल्द ही 18 महीने से अटका पड़ा डीए एरियर का पैसा मिलने जा रहा है. ऐसे में कर्मचारियों की मौज बिल्कुल तय है. अगर सरकार जल्द ही 18 महीने से पेंडिंग डीए एरियर का पैसा कर्मचारियों और पेंशन धारियों के खातों पर डालती है तो लेवल प्रथम के कर्मचारियों को करीब 2 लाख 18,000 रूपये तक का फायदा मिलना संभव है. खबरों के मुताबिक डिअर एरियर का यह पैसा जनवरी 2020 से जून 2021 तक का दिया जाना डीए एरियर है, जो जल्द ही कर्मचारियों और पेंशन धारियों को मिल सकता है.
Read More: Amazon Offer: लड़कियों की मौज करने आ रहा OnePlus Nord 3 CE Lite, 108MP का कैमरा देख हो रही दिवानी